सुगौली मझौलिया के बीच बनी नई दोहरी रेल का किया निरीक्षण, मौके पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सहित कई रेल कर्मी रहे मौजूद।

Patna Desk

 

पूर्वी चम्पारण ज़िले के मोतिहारी के सुगौली,पूर्वी जौन के मुख्य सरंक्षा आयुक्त सुओमॉय मित्रा ने पूर्व मध्य रेलवे के सुगौली मझौलिया के बीच बनी नई दोहरी रेल का निरीक्षण किया।आज को‌ पूर्वाह्न् सुगौली स्टेशन पर समस्तीपुर मंडल के सेंकड़ों की संख्या मे बड़े रेल अधिकारी इंतजार मे रहे।समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल, आरपीएफ के कमांडेन्ट के साथ विधुत विभाग,रेल निर्माण के साथ परिचालन विभाग के अधिकारी और स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।जब सीएसआर की स्पेशल ट्रेन सुगौली पहूंची तब स्थानीय अधिकारियों ने फुलों का गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया।जिसके बाद सीएसआर ने सुगौली स्टेशन पर बने नये अतिआधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कन्ट्रोल पैनल का निरीक्षण किया।

जिसके बाद रेल पटरी होते हुए पैदल स्टेशन से पूरब मोतिहारी की ओर 175 नं गुमटी तक पहुंचें।नये रेल लाइन और गुमटी का अवलोकन किया।जिसके बाद गुमटी के संबंध मे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।और दर्जन भर रेल ट्रालियों पर अधिकारियों के साथ सवार होकर नव निर्मित डबल रेल लाइन सुगौली मझौलिया के बीच निरक्षण के लिए निकल पड़े।वापस होने के बाद पुनः वे स्पेशल निरिक्षण रेल भान से सुगौली मझौलिया के बीच अंतिम निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद सीएसआर के हवाले से डीआरएम ने बताया कि निरीक्षण का रिपोर्ट केन्द्रीय रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा।उन्होंने सम्भावना व्यक्त किया कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बुधवार से रेल गाड़ियों का परिचालन सामान्य रुप से कर दिया जाएगा।मौके पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार,आरपीएफ प्रभारी शशीभुषण सिंह,आर एन झां,बी कुमार और अशोक कुमार सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article