भागलपुर नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर एवं पार्षद पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान प्रारंभ।

Patna Desk

 

भागलपुर नगर निगम में मेयर, उप मेयर और पार्षद पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया, भागलपुर नगर निगम सबौर नगर पंचायत व हबीबपुर नगर पंचायत में मतदान प्रारंभ हो गया है , सुबह से ही वोटरों ने अपना वोट डालना प्रारंभ कर दिया, वोटरों में काफी खुशी देखी जा रही है महिला वोटरों के साथ-साथ इस वर्ष पहली बार वोट देने वाले युवा एवं युवतियों में भी खासा खुशी देखने को मिला।

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली से चलकर झारखंड होते हुए भागलपुर पहुंचे और उन्होंने वार्ड संख्या 20 के अंतर्गत बने राजकीय सारो साहुल मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 20/6 पर मतदान किया, उन्होंने अपने बूथ पर पहला मतदान किया,

उन्होंने कहा मैं भागलपुर में परिवर्तन चाहता हूं इसलिए अपना मतदान करने के लिए मैं दिल्ली से चलकर झारखंड के रास्ते भागलपुर पहुंचा हूं और अपने बूथ पर पहला मतदान किया हूं मुझे भागलपुर में परिवर्तन चाहिए और भागलपुर का विकास चाहिए उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी अपील की।

गौरतलब हो कि नगर निगम भागलपुर में कुल वोटर 337321 हैं जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी और पार्षद के लिए कुल 212 प्रत्याशी मैदान में हैं ।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम-

वही सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सभी थानों के महिला पुरुष पुलिस दंगा नियंत्रण बल एसआईटी की टीम बजरा की टीम सभी मतदान केंद्रों पर तैनात है, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने खास रणनीति बनाई है जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो और ना ही कहीं मतदान में कोई गड़बड़ी हो सके।

Share This Article