मां मुंडेश्वरी मंदिर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाएगा।

Patna Desk

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी को मां मुंडेश्वरी मंदिर परिसर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के पर्यटन विकास हेतु भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा एक रिसर्च प्रोजेक्ट मिला है। इस विषय में डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मेरा ध्येय इस क्षेत्र के विकास हेतु ऐसा पर्यटन योजना बनाना है कि बनारस और गया आने वाले पर्यटक इस सिद्ध स्थान पर भी आए जिससे इस स्थान का सामाजिक और आर्थिक विकास हो तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार मिल सके। हमने पिछले पांच वर्षों से अपने कर्मभूमि बिहार के पिछड़े क्षेत्र कैमूर के विकास के लिए अकादमिक शोध और संगोष्टियो के माध्यम से लोगो में जागरूकता जगाने का प्रयास किया है साथ ही साथ भभुआ को विश्व पटल के नक्शे पर लाने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि यहां के लोगो से मिले प्रेम और स्नेह की वजह से ही शिक्षा के साथ साथ विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भागीदारी बनाए रखी। डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी यूजीसी स्वयं के भी नोडल पदाधिकारी हैं जिसके माध्यम से छात्र और छात्राएं यूजीसी से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जुड़कर अध्ययन कर सकते हैं।

Share This Article