मोतिहारी नगर भवन सुनील कुमार, माननीय मंत्री, मद्य निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार- सह- प्रभारी मंत्री, पूर्वी चम्पारण ,मोतिहारी एवं डॉ शमीम अहमद, माननीय मंत्री, विधि विभाग ,बिहार सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में नगर भवन , मोतिहारी में,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर के द्वारा ” नवनियुक्त चौकीदार पद के लिए पदस्थापन प्रमाण पत्र वितरण समारोह ” का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,प्रभात कुमार झा के द्वारा किया गया ।
विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय ,पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में मोतिहारी जिलान्तर्गत 141 अभ्यर्थियों की नियुक्ति चौकीदार पद पर की गई है । जिसमें से 125 अभ्यर्थियों द्वारा जिला सामान्य शाखा, मोतिहारी में अपना योगदान समर्पित किया गया है ।
इस समारोह में सभी नवनियुक्त 125 चौकीदारों( महिला/पुरुष) को नव पदस्थापन हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चौकीदारों (महिला/ पुरुष) को माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के हिस्सा बन गए हैं। ग्रासरूट लेवल की सूचना थाना स्तर पर पहुंचा कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे ।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि चौकीदार पद पर नियुक्ति पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता के साथ की गई है । बिहार सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है । आप सभी ग्रास रूट लेवल की सूचना थाना स्तर तक पहुंचाकर निष्पक्षता पूर्वक क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करेंगे ।
माननीय मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद ने कहा कि समाज में मद्य निषेध अभियान का निष्ठा पूर्वक कार्य सुनिश्चित करेंगे । प्रभारी मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के सदस्य बन गए हैं । अच्छे आचरण/ न्याय प्रिय सही सूचना देकर अपने पद का सही इस्तेमाल करेंगे ।
पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सभी चौकीदारों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाए ताकि सभी अपने कार्य से अवगत हो सके ।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक बार चौकीदार परेड कराई जाएगी । ग्रास रूट लेवल के समस्याओं (धार्मिक उन्माद ,जमीनी विवाद, आदि ) की बारीकी से जानकारी हासिल कर थाना स्तर पर सही सूचना दें ताकि बड़ी घटना होने के पूर्व उस पर नियंत्रण पाया जा सके ।सभी चौकीदारों के लिए उन्होंने उज्जवल भविष्य एवं नए वर्ष की शुभकामना दी ।