किसान के घर में हुई चोरी लाखों के जेवरात सहित नगद चोरों ने उड़ाया।

Patna Desk

मुंगेर किसान के घर चोरी । चोरी ने लाखों के जेवरात सहित धान बेच रखे एक लाख रुपए पे भी किया हाथ साफ । चोरों ने चोरी की घटना को उस समय दिया अंजाम जब सभी घर वाले दूसरे कमरे में सोए हुए थे । पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

ठंड के बढ़ते ही चोरी की घटना में इजाफा होने लगता है। ताजा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र का है जहां मसूमगंज बाजार स्थित किसान संजीव कुमार झा के घर देर रात चोरों ने की सेंधमारी । चोरों ने किसान के घर इस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया जब घरवाले सभी दूसरे कमरे में सोए हुए थे। चोरों ने किसान के घर में रखे बक्से में से लाखों रुपए के गहने समते धान बेच कर रखे एक लाख रुपए पे भी हाथ साफ करते फिरे । जिसके बाद गृह स्वामी के द्वारा इस बात की सूचना असरगंज पुलिस को दी गई जिसके बाद असरगंज पुलिस मौके पर पहुच छान बीन में जुट गई है।

Share This Article