Nalanda : जिले में चुनाव संपन्न होते ही चुनावी रंजिश में मारपीट की घटना घटने लगी है ताजा मामला नालंदा के सरमेरा नगर पंचायत के चुनाव की मतगणना का परिणाम में मुख्य पार्षद पद के लिए सन्नी कुमार की जीत हुई। सन्नी कुमार जैसे ही बिहारशरीफ से सरमेरा पहुंचे वैसे ही सरमेरा के दूर्गा स्थान में माता के दर्शन के लिए मुख्य पार्षद सन्नी कुमार कार में सवार होकर मंदिर की ओर बढ़े वैसे ही सरमेरा से मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे विरोधी खेमे के प्रत्याशी प्रताप कुमार जो कि चुनाव में नहीं जीतने के खुन्नस के कारण जीते हुए प्रत्याशी सन्नी कुमार पर गोली चला दिया।
गणीमत रहा की सन्नी कुमार कार में सवार थे जिस वजह से गोली कार के आगे शीशा में गोली लग गई नहीं तो बड़ा घटना हो सकता था। जीते हुए मुख्य पार्षद प्रत्याशी सन्नी कुमार ने कहा कि मेरा पहले से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन आपसी राजनीति के कारण और चुनाव में पराजित होने के कारण मेरे ऊपर गोली चला दिया।
इस मामले में सरमेरा थाना अध्यक्ष ने फोन पर बताया कि चार नामजद और 5 अज्ञात के विरुद्ध सरमेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है हालांकि पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रहे हैं।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा