दवा दुकान में घूस कर पिस्तौल की नोंक पर दुकानदार के सोने का चेन लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया उद्भेदन।

Patna Desk

मुंगेर में बरियारपुर थाना क्षेत्र के नया छावनी स्थित दवा दुकान में घूस कर पिस्तौल की नोंक पर दुकानदार के सोने का चेन लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से बिना मैगजीन का एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 16 हजार रूपया बरामद किया. जबकि एक मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त किया. जबकि पुलिस ने सुलतानगंज स्थित स्वर्ण व्यवसायी को सोने की चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

मुंगेर के एक दवा दुकान में घूस कर पिस्तौल की नोंक पर अपराधियो द्वारा दुकानदार के सोने का चेन लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर लिया,इस मामले में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 2 जनवरी की शाम लगभग 4 बजे एक मोटर साइकिल सवार तीन अपराधी नया छावनी स्थित खुशबु मेडिकल दुकान पर दवाई लेने के बहाने गया.

अपराधियों ने दुकानदार ज्योतिन प्रकाश रवि उर्फ मोनू के सिर पर हथियार सटाकर उसके गले में पहने सोने का चेन छीनकर मोटर साइकिल से सुलतानगंज की ओर भाग निकला. सूचना मिलने के बाद बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने जांच प्रारंभ किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को शिनाख्त किया. पुलिस ने गांधीपुर गांव में छापेमारी कर एक अपराधी उज्जवल सिंह को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने सुलतानगंज के मां तारा ज्वेलर से दुकान से लूटी गयी सोने का चेन बरामद किया. पुलिस ने उक्त दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.इधर पुलिस ने छिनतई में शामिल बरेलवास पड़िया गांव में छापेमारी कर आकाश कुमार एवं रितेश कुमार को गिरफ्तार किया. आकाश कुमार जहां खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव का रहने वाला है, वहीं रितेश खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़की हथिया गांव कार रहने वाला है. दोनों अपने ननिहाल बरेलवासा पड़िया गांव में रहता था. उन्होंने कहा कि रितेश के पास से देशी पिस्टल बिना मेगजीन का और आकाश के पास से देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

बताया जाता है दुकानदार से सोने का चेन लूटने के बाद सभी अपराधी एक मोटर साइकिल पर बैठ कर सुलतानगंज गये. जहां मां तारा ज्वेलर के यहां सोने का चेन 24 हजार रूपये में बेच दिया. खर्च करने के बाद जो रूपया बचा था उसे आकाश ने अपने पास रखा था. पुलिस ने उसके पास से 16 हजार 800 रूपया जब्त कर लिया. बताया जाता है कि उज्जवल सिंह का पूराना आपराधिक इतिहास है.उस पर बरियारपुर थाना में मामला दर्ज है.

TAGGED:
Share This Article