अननोन नंबर से रिसीव न करें वीडियो कॉल, साइबर ठग आपको फंसा सकते हैं अपने जाल में।

Patna Desk

 

भागलपुर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी के बाद एसडीपीओ दिलीप कुमार ने पत्रकारों से मुखातिब हो कर कहा कि इनदिनों साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बात सामने आयी थी कि व्हाटएप्प या फेसबुक के द्वारा साइबर ठग किसी लड़की का उपयोग कर लोगों को ट्रेप करते हैं और जब टारगेट जाल में फंस जाता है तो उससे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में लोगों को खास सतर्क रहने की जरूरत है. सोसल मीडिया का वर्तमान में काफी विस्तार हुआ है, ऐसी स्थिति में लोग यह तय कर लें कि वे किसी भी अननोन नंबर से वीडियो कॉल रिसीव न करें.

अगर इस तरह के जाल में कोई फंस गए हो तो वे पुलिस के पास आएं निश्चित रूप से साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि क्राइम मीट में अपराध नियंत्रण को लेकर खास निर्देश दिया गया. हाल में हुई हत्याकांड की घटनाओं पर संबंधित थानाध्यक्षों को तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जबकि ठंड के मौसम में चोरी की घटना न हो इसको लेकर भी पुलिसकर्मियों को सघन गश्त करने, पैदल गश्त में बढ़ोतरी करने और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि विभिन्न थानाध्यक्षों से भी अपराध नियंत्रण की दिशा में सालह लिया गया है.

जिस पर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आये दिन होने वाले पुलिस अधीक्षक की क्राइम मीट के संदर्भ में भी तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर बिहपुर एवं नवगछिया अंचल के निरीक्षकों के साथ सभी थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.

Share This Article