कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बुधवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा भगवानपुर प्रखंड के मोकरम पंचायत में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर अवलोकन कर दिशानिर्देश दिए गए। नल जल योजना अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम में वार्ड 9 का निरीक्षण किया गया ।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जलापूर्ति पिछले कई महीनों से बंद है। सहायक अभियंता, पीएचईडी द्वारा बताया गया की यह स्कीम सोलर स्कीम है, जिसका मेंटेनेंस का समय पिछले साल समाप्त हो गया । जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, पीएचइडी को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा अंतर्गत ग्राम पतरिहाॅ में चंद्रशेखर पांडेय पिता लाल बचन पांडेय के निजी जमीन पर पोखरी निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।