STF की बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़; एक दर्जन से अधिक हथियार के साथ आठ तस्कर पकड़ाए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सारण जिले के मशरक थाना के बगड़ा गांव में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ आठ हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक घर में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है।

सारण जिले के मशरक थाना के बगड़ा गांव में छापामारी करने पहुंची स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ ने आठ हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब एक दर्जन से ज्यादा हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि दिलीप भगत के घर में छापामारी की गई.

जहां से मिनी गन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने घर से हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री दिलीप भगत नामक व्यक्ति चला रहा था। छापामारी के दौरान हथियार बनाने के बड़े-बड़े मशीन, देशी पिस्टल-7, अर्धनिर्मित पिस्टल-10, लेथ मशीन सहित 28 हजार रूपये भी बरामद हुई है.

Share This Article