खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आइटी भवन परिसर से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसमें प्रखंड प्रमुख के गाड़ी से चोर उचक्के में शीशा तोड़ 2 लाख 73 हजार 500 सौ रुपए लेने में कामयाब रहे। घटना दोपहर बाद तकरीबन डेढ़ बजे की बताई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पुर्व रुपेण प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी के पति आईटी भवन के ग्राउंड के उत्तरी छोर पर पार्किंग कर अंदर आफिस चलें गए, जिसके बाद तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बाहर पहुंचे, तो अपने गाड़ी का टुटा शीशा और गाड़ी के पिछले सीट पर रखे रुपए गायब पाए।
जिसके बाद इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्रों में हलचली माहौल बन गई। वहीं पुछताछ में प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी के पति ब्रजेश कुमार ने बताया कि मेरा भाई युनियन बैंक से दो लाख तेहत्तर हजार पांच सौ रुपए निकाल कर मुझे दिए थे, जो सरकारी योजनाओं के रुपए थी, जिसे मजदूरों को वितरित करने थे।
इसके साथ ही साथ वही मौजूद प्रमुख पति के भाई व लेबर मैट ठेकेदार अमित कुमार ने कहा कि उक्त घटनाक्रम में गायब दो लाख तेहत्तर हजार पांच सौ रुपए तेमथा करारी पंचायत के सड़क निर्माण योजना की राशि थीं, जिसे चोरों ने गाड़ी की शीशा तोड़ फरार हो गया। इसके साथ ही साथ बताते चलें कि परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार मामले पर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में अपने कर्मियों के साथ जुटी हुई है। और वहीं दूसरी ओर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल सहित अन्य अधिकारी विभिन्न बिंदुओं पर पुछताछ कर खोजबीन में जुटे हुए हैं।