पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन, बेटी ने ट्वीट कर दी जानकारी।

Patna Desk

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता शरद यादव का निधन हो गया. उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. नेता के निधन के खबर की पुष्टि उनकी बेटी शुभासिनी शरद यादव ने की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा, “पापा नहीं रहे.” बता दें कि शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

शरद यादव के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” शरद यादव के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.”

वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शरद यादव के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका निधन काफी दुखद है, हमारा काफी गहरा संबंध रहा है।

Share This Article