जिले के सियाें के महादलित सामुदायिक भवन( भभुआ) में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के जन्मदिन के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महादलित प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिहर मुहर तथा संचालन जयशंकर राम जिला समन्वयक विकास मित्र कैमूर सह प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र संघ बिहार ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि लल्लन ऋषि जिला कल्याण पदाधिकारी कैमूर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामाकांत राम जिला अध्यक्ष विकास मित्र संघ कैमूर, विजय कुमार रावत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि (14) शामिल रहे।
दशरथ मांझी 1960 से लेकर 1982 तक एक पहाड़ को छेनी और हथौड़ी से काटते रहे । रोज घर से सुबह निकलते और शाम को पहाड़ी से घर आते। दशरथ माझी जी की जिद थी कि पहाड़ काटकर रास्ता बनाएंगे। आखिरकार 22 साल में उन्होंने 25 फीट ऊंची, 30 फीट चौड़ी और 360 मीटर लंबी पहाड़ी काटकर सड़क बना डाली थी। इसलिए दशरथ मांझी को माउंटेन मैन के रूप में भी जाना जाता है।
विशिष्ट अतिथि रमाकांत राम ने कहा कि दशरथ मांझी का जन्म 14 जनवरी 1929 को गहलौर गांव के गया जिले में एक गरीब मजदूर के घर हुआ था। जिनका निधन 17 अगस्त 2007 को हो गया।
संचालन कर रहे जयशंकर राम ने कहा कि दशरथ मांझी की कड़ी मेहनत को देखकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग बिहार सरकार एवं भारत सरकार से किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक बिहार प्रदेश के मुसहर संघ के नेता ईश्वर दयाल मुसहर ने कहा कि आने वाला दिन में दशरथ मांझी के जन्मदिन पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
लल्लन ऋषि जिला कल्याण पदाधिकारी कैमूर , रमाकांत राम जिला अध्यक्ष विकास मित्र संघ कैमूर,विजय कुमार रावत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 14 ,अरुण कुमार, अमित कुमार मुसहर, शांति देवी विकास मित्र, राधेश्याम मुसहर टोला सेवक, ईश्वर दयाल मुसहर कार्यक्रम संयोजक सह नेता मुसहर संघ बिहार प्रदेश, जितेन्द्र पूर्व मुखिया मदुरना, रामशीष राम सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।