कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में शनिवार को बिहार सरकार के पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे। कुदरा प्रखंड के खैरा गांव में पहुंचे पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने गांव के चयनित किये गये 32 एकड़ स्थल का निरीक्षण किया। 32 एकड़ स्थल पर दो खंड में भूमि है। कुदरा नदी के किनारे स्थित उक्त् स्थल का निरीक्षण करने के बाद पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि यहां पर बहुत जल्द जैव विविधता पार्क का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। उक्त स्थल पर करीब पांच करोड़ की लागत से पहला चरण में भूमि की फिनिशिंग, गेट और टिकट काउंटर के साथ अन्य निर्माण किया जायेगा। उसके दूसरे चरण का कार्य होगा। जिसमें कैक्टस गार्डन, बटर फ्लाई पार्क, रॉक पार्क समेत कई तरह का निर्माण कार्य कराया जायेगा।
वही तेज प्रताप यादव से पत्रकारों ने पूछा शिक्षा मंत्री के बयानों को लेकर उन्होंने कन्नी काटते हुए निकल जाना ही उचित समझा उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की बात शिक्षा मंत्री ही बताएंगे।