मुंगेर के मुख्य बाजार राजीव गांधी चौक स्थित एक फ्रूट कॉर्नर दुकान में शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से 50-60 हजार रूपये के ड्राई फ्रूट की चोरी कर लिया. दुकानदार की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह वीडियो फुटेज के आधार पर न सिर्फ किशोर चोर को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी गये ड्राई फ्रूट को गुलजार पोखर स्थित के एक घर के बगल में रखे कूडे-करकट की ढेर से बरामद किया. मुंगेर पुलिस ने महज 4 घंटे में ही इस चोरी कि घटना का पर्दाफाश किया है और इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह कोतवाली थाना में दिलावरपुर मोहल्ला निवासी मो. शहनेबाज आलम ने लिखित शिकायत किया कि उसके राजीव गांधी चौक स्थित फ्रूट कॉर्नर दुकान से टीन का चदरा उठा कर अज्ञात चोर ने करीब 50 से 60 हजार रूपये को ड्राई फ्रूट की चोरी कर ली गयी.
कोतवाली थानध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने छानबीन प्रारंभ की. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बच्चे की पहचान की. जो ड्राई फ्रूट हाथ में पोलोथीन के थैले में ले जा रहा था. पुलिस टीम में उक्त विधि विदाित किशोर को गिरफ्तार किया. जो गुलजार पोखर सहवारा का रहने वाला है. पुलिस ने उक्त चोर की निशानदेही पर सहवारा गली गुलजार पोखर के एक गली से कूड़े-करकट की ढेर में छिपा कर रखे 9 डब्बा अखरोट, 1 किलो खुला अखरोट, 5 किलो काजू, 2 किलो अंजीर, 500 ग्राम पिस्ता बरामद किया.