Gaya : ग्रामीणों का फूटा गुस्सा उग्र होकर बालू घाट पहुंच कर जमकर हंगामा किया

Patna Desk

गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज थाना क्षेत्र के विष्णबिघा बालू घाट पर

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, उग्र होकर बालू घाट पहुंचे कर जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामा के दौरान ग्रामीणों ने आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ एवं कई वाहनों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं बालू घाट के पास बने बैरक को माचिस मारकर आग के हवाले कर दिया है। वहीं बालू घाट पर स्थित वाहन चालकों एवं बालू घाट के संचालकों के साथ भी मारपीट की घटना हुई है।

एक तरफ बालू घाट को लेकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि आज से हम लोग बालू के घाट के विरोध में आवरण असन बैठे हुए हैं। सरकार से मांग करते हैं कि यहां पर जो बालू घाट बनाई गई है यह अनुचित नहीं है। क्योंकि इस बालू घाट के रहने से नदियों में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढा के कारण डंप हो जाएंगे। इसमें हमारे बच्चे को डूब कर अप्रिय घटना होने की संभावना है।

इसके साथ ही नदियों से बालू उठने के कारण वाटर लेवल नीचे चला जाएगा। और पर्यावरण मे दिक्कत होगी। क्योंकि इस नदियों से ही हम लोगों को सिंचाई का साधन है। अगर बालू नदियों से इसी तरह उठती रहेगी तो नदी में पानी का ठहराव नहीं हो पाएगा। नदी पानी का ठहराव नहीं होगी और वाटर लेवल नीचे चले जाएगी तो हम लोग को खेती में सिंचाई नहीं हो पाएगी। अगर सिंचाई नहीं होगी तो हम लोग को जमीन बंजर रह जाएगा।

लोगों ने सरकार से मांग किया है कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में तमाम जो बालू घाट के टेंडर कर बालों की खनन की जा रही है यह अनुचित नहीं है। इसलिए सभी बालू घाट रद किए जाने की ग्रामीणों ने मांग किया है। इधर बालू घाट पर वाहनों में ग्रामीणों के द्वारा किए गए तोड़फोड़ के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है। बालू घाट पर काम कर रहे मजदूरों एवं संचालकों दहसद है। वहीं स्थानीय पुलिस घटना के बाद बालू घाट पर पहुंचकर कैंप कर रही है। और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

ग्रामीणों की बाइट

TAGGED:
Share This Article