NEWSPR Desk -पटना बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने अपराधियों को दौड़ाने का निर्देश अपनी पुलिस को दिया था..पर इन दिनों कई इलाके में अपराधी ही पुलिस को दौड़ा रहें हैं और छापेमारी के दौरान हमला कर दे रहें हैं।
ताजा मामला राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस पर भी बीती रात हमला हुआ है। जिसमें पुलिस अधिकारियों को चोटे आई हैं. यह हमला उस समय हुआ जब गांधी मैदान की पुलिस शराब पार्टी की सूचना पर लोदीपुर में छापेमारी करने गई थी. इस हमले में कई पुलिस कर्मियों को चोटें आयी है।
पुलिस पर हमले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई जिसके बाद कई अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। तब जाकर मामला शांत हो पाया. मिली जानकारी के अनुसार गांधी मैदान थाना के दारोगा प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शराब पार्टी करते लोदीपुर रेलवे क्वार्टर से 5-5 लोगों को पकड़ कर पुलिस जीप में बैठाने लगी तभी भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. शराब पार्टी करने वाला एक खुद को रिटायर्ड डीएसपी और दूसरा वार्ड पार्षद और तीसरा खुद को शिक्षक बता रहा था।
इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, और पुलिस पर हमला करने के मामले में केस दर्ज कर अन्य आरोपियों को तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को भी उस इलाके में तैनात किया गया है।