भागलपुर,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहंती नगर की स्थिति काफी जर्जर है वहां के लोगों का कहना है यहां दक्षिणी क्षेत्र में काफी संख्या में लोग रहते हैं यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विधायक कोष से बना हुआ है लेकिन इसकी स्थिति इतनी जर्जर है कि ना तो यहां दवाइयां मिल पाती है ना ही डॉक्टर वही ग्रामीणों की मांग है कम से कम 10 बेड का यह अस्पताल बने और यहां के बीडीएस डॉक्टर नियुक्त किए जाएं।
इससे यहां के लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े वहां के लोगों ने यह भी कहा कि हम लोगों को किसी भी परेशानी कोई भी परेशानी होती है तो मायागंज जाना पड़ता है यहां पर अवस्था होने से हम लोगों को मायागंज अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।