मोनी अमावस्या पर अनोखे वेशभूषा में शिवभक्तों ने भरा जल देवघर के लिए हुए रवाना।

Patna Desk

 

आज हम एक ऐसे अनूठे शिवभक्त से आपको मिलवाने जा रहे हैं जो पिछले 12 वर्षों से भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनोखे वेशभूषा में मौनी अमावस्या के दिन भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पहुंचते हैं और आस्था की डुबकी लगाने के बाद कांवड़ में गंगाजल भरकर कंधे पर रखकर 105 किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल तय करते हैं |

इससे पहले यह भक्त अपने घर सीतामढ़ी से भी 400 किलोमीटर पैदल चलकर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पहुंचता है | हम आपको बता दें कि सीतामढ़ी के रहने वाले टुनटुन दास 12 साल से अनोखा रूप धारण कर भगवान भोले की भक्ति में लीन है. चेहरे और माथे पर मिट्टी का लेप लगाए यह भक्त देश के अलग-अलग ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुका है , हाथ में डमरू और शंख लिए पैदल भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर देवघर जा रहे हैं।

Share This Article