तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर कहा बिहार में शराबबंदी समाप्त करने बात।

Patna Desk

बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी समाप्त करने को कहा।

उन्होंने कहा कि बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कहने से नहीं, बल्कि विदेशी मेहमानों को खाने-पीने के चीज को प्रबंध करने से होगा, कोई भी बाहर के पर्यटक यहां रुक नहीं रहे हैं।

यहां थोड़ी देर घूमकर सीधे बनारस और पड़ोसी राज्य झारखंड के हजारीबाग जा रहे हैं। विदेशी मुद्रा से राजस्व कैसे बढेगा?

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि हम सीएम नीतीश जी से अंदर-अंदर ही शराबबंदी को समाप्त करने के लिए मांग करेंगे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी से भी कह रहे इसे समाप्त करने के लिए उन्हें कहे।

Share This Article