प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के सामने संवाद कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली अपूर्व पहुंची भागलपुर,ढ़ोल बाजे के साथ हुआ स्वागत।

Patna Desk

 

भागलपुर,नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर आधारित दिल्ली के संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के सामने संवाद कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली , देश की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी, भागलपुर की अपूर्वा सिंह संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात भागलपुर पहुंची | जहां भागलपुर के कई सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ अपूर्वा का जोरदार स्वागत किया गया | ट्रेन से उतरते ही भागलपुर की बेटी को फूल मालाओं , बुके और अंग वस्त्र से लाद दिया गया | रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जीआरपी के द्वारा स्काउट करते हुए अपूर्वा को स्टेशन परिसर से बाहर लाया गया, जहां से जुलूस के शक्ल में अपूर्वा अपने आवास विक्रमशिला कॉलोनी पहुंची | इस दौरान अपूर्वा ने कहा कि वह देश के सबसे कम उम्र के प्रतिभागी के रूप में संवाद कार्यक्रम में भाग ली , इसको लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है , साथ ही 11वीं की छात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर और उनके द्वारा संवाद की जाने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला है , और वह आगे भी भागलपुर , बिहार और पूरे देश का नाम रोशन करने का काम करेगी | वही अपूर्वा की मां और भागलपुर की पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि यह भागलपुर सहित पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है, जिस तरह अपूर्वा ने संसद भवन में प्रधानमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों के सामने नेताजी के विषय में संवाद किया और पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी बातों को रखा वह पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है|

हम आपको बता दें कि अपूर्वा मूल रूप से से बांका चटमाडीह की रहने वाली हैं. अपूर्वा के पिता मृणाल शेखर और माता प्रीति शेखर भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी में रहते हैं. अपूर्वा की प्रारंभिक पढ़ाई भागलपुर के निजी स्कूल से हुई है. वर्तमान समय में अपूर्वा जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है. अपूर्वा के पिता मृणाल शेखर अमरपुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहा चुके हैं. वहीं माता प्रीति शेखर शहर में प्रखर वक्ता के रूप में जानी जाती हैं. अपूर्वा के दादा जी स्वर्गीय गुनेश्वर प्रसाद सिंह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री रहा चुके हैं. संसद भवन में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली एक मात्र प्रतिभागी अपूर्वा की चर्चा पुरे शहर में हो रही है.

Share This Article