बिहार के गया में पुलिस को मिली AK 47, जिंदा बम भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के गया में सुरक्षा बलों ने छकरबंधा, लुटुआ, औरंगाबाद के मदनपुर और पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिले बॉर्डर जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के मांद में घुसकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आईडी कारतूस AK 47 हथियार, जिंदा आईडी, कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मौके पर आईडी को डिफ्यूज किया है। नक्सली इन पहाड़ी क्षेत्रों में आशियाना रहता है, लेकिन पुलिस के पकड़ से नक्सली दूर रहे हैं।

नक्सलियों के रखे गए छिपाकर AK-47 रायफल 01, SLR रायफल– 01, स्पींग फिल IF रायफल – 01, मैगजीन- 06, कारतुस – 90, गांजा – 05 किलों एवं बाइक – 01 बरामद किया गया है। गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस लगातार नक्सलियों के विरुद्ध पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चला रही है। अभियान में सीआरपीएफ 159 बटालियन सीआरपीएफ 47 बटालियन कोबरा 205 गया पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में गया जिला के छकरबंधा, लूटुआ, औरंगाबाद क्षेत्र के और चतरा के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी तेज कर दी है। इस क्रम में पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों आशियाना होता था।

Share This Article