Miss India 2023 मे पहुंची बिहार की 6 बेटियां, जानिए पूरी खबर।

Patna Desk

मिस इंडिया 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक और जहां इसकी तैयारी शुरू है तो वहीं इसे लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों से कॉन्टेस्टेंट पहुंच रहे हैं। बिहार से भी 35 कंटेंस्टेंट ने फर्स्ट राउंड में भाग लिया।  वहीं अब बिहार की 6 बेटियां दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

इन बिहार की बेटियों के नाम है नीलू झा,स्वेता सिंह, लोपामुद्रा राजपूत, भैरवी सिंह,कशिश कपूर और कुष्मांडवी शर्मा।

नीलू झा – ये दरभंगा की रहने वाली है और जब ये 3 साल की थी ,इनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था। इन्होने अपनी स्कूलइंग और ग्रेजुएशन मुंबई से की है।

लोपामुद्रा राजपूत- ये 25 वर्ष की है,मुंगेर की रहने वाली है। रूपा के पिता डॉक्टर है और मां हाउसवाइफ।

स्वेता सिंह- 18 वर्ष की है जो कि पटना की है उन्होंने मॉडलिंग को आजमाते हुए स्कूल और कॉलेज के टाइम से ही मॉडलिंग करना शुरू किया।

Share This Article