बाइक सवार अपराधियों ने लाखों रुपए से भरा बैग लूट लिया एम्स के डॉक्टर से, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने लूट जैसी घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ मोड़ का है. जहाँ एम्स के डॉक्टर से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पटना एम्स के पीएमआर विभाग के डॉक्टर अलोक कुमार निराला से बाइक सवार अपराधियों ने बैग में रखे साढ़े तीन लाख रुपये जबरन झपट फरार हो गए. पीड़ित डॉक्टर आलोक ने बताया कि मीठापुर सब्जी मंडी स्थित एसबीआई से रूपये निकाल अपने दोस्त अनुराग के साथ कार से जा रहे थे.

उसके बाद डॉ आलोक को बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में कुछ काम था जहाँ पैदल अपने दोस्त के साथ जाने लगे तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और जबरन रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गया. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया. जब उन्होंने अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने डॉक्टर को गोली मारने की धमकी देने लगा.

पीड़ित डॉक्टर आलोक की माने तो अपराधी उनका पीछा बैंक से ही कर रहे थे. जिसको बैंक के सीसीटीवी में देखा गया है. फिलहाल पीड़ित डॉक्टर ने कंकड़बाग थाना पहुँच मामले के लिखित शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज को सौप दिया है. वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है!

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article