NEWSPR डेस्क। भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुसैनाबाद की मजहबी बेगम की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा है.
हंगामा की सूचना मिलते ही साक्षात थाना प्रभारी अशोक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए डॉक्टर विनय कुमार के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मेडिसिन का ओवरडोज देकर मार दिया. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.