सीएस ने 3 दिनों के अंदर मांगा जवाब,वायरल फोटो और वीडियो के मामले में ऐसी प्रभारी और सीएचसीएस ने मांगा स्पष्टीकरण।

Patna Desk

 

 

खगरिया सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कृष्णा कुमार का चंद्रपुरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सी एच ओ से फेस मसाज करवाते हुए वीडियो एवं 17 क्लोज फोटो वायरल हुआ है मामले में प्रभारी सीएस आरएन चौधरी ने सदर पीएचसी प्रभारी कृष्णा कुमार और सी एच ओ दीपिका साहनी शो कोज पूछा है।

सीएस ने तीन दिनों के अंदर मांगा है जवाब,ताकि आगे करवाही की जा सके, सीएस ने अपने पत्र में कहा है कि आप दोनो की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो पद के गरिमा के अनुकूल नहीं है,तस्वीर वरायल होने के बाद पीएचसी प्रभारी फरार हो गए हैं, हालांकि वरयाल तस्वीरें बता रही है की अलग अलग तिथि में एक दूसरे से मिले और दोनो ने साथ सेल्फी ली,सभी फोटो एक ही कैमरे से लिया गया है, हर फोटो पर तिथि और मोबाइल का नाम अंकित है,वायरल फोटो 2 जनवरी और 27 जनवरी को एक ही कैमरे से ली गई है

मामले में उनका पक्ष लेने के लिए उनेहें करीब 10 बार फोन किया गया लेकिन फुल रिंग होने के बाद भी फोन नही उठाया तो कभी वेटिंग में आने के बाद भी रिप्लाई नही किया गया,

Share This Article