मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किशनगंज में समाधान यात्रा,जन संवाद में समाधान हेतु पदाधिकारियों को दिए निर्देश।

Patna Desk

 

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार की पूर्व निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत किशनगंज में समाधान यात्रा संपन्न हुई। खगड़ा हवाई अड्डा पर प्रातः 11:40 पर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री और एसपी डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु के द्वारा किया गया।साथ ही ,कई विभागीय मंत्री और सचिव भी मौजूद रहे।आगवानी के क्रम में जिला के कई जन प्रतिनिधि यथा माननीय सांसद,विधायक,पूर्व विधायक भी मौजूद रहे।

हवाई अड्डा से माननीय मुख्यमंत्री सीधा भेड़ियाडांगी स्थित जीविका कार्यालय के लिए प्रस्थान कर गए। भ्रमण के दौरान माननीय सीएम के द्वारा जीविका कार्यालय में रेशम धागा निर्माण केंद्र का निरीक्षण किया गया और मुख्यमंत्री कोशी मलबरी योजना की जानकारी ली गई।तत्पश्चात,प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाडांगी में जन संवाद किया गया।समाधान के निमित कई निर्देश दिए गए।

इसके बाद माननीय सीएम और अन्य माननीय मंत्री डेरामारी पंचायत सरकार भवन, कोचाधामन पहुंचे। यहां पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण और नव निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।पंचायत सरकार भवन परिसर में नवनिर्मित तालाब का उद्घाटन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री और अन्य माननीय मंत्री ने हंस का जोड़ा को तालाब में छोड़ा।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लगभग 1:10 बजे डे मार्केट,कोचाधामन पहुंचे। यहां पर नवनिर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया और माननीय द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री,श्री नीतीश कुमार किशनगंज प्रवास में विभिन्न समूहों के साथ जन संवाद किए। क्षेत्र भ्रमण,योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के साथ जीविका समूह से संवाद और विभागीय विकास योजनाओं यथा, नल जल योजना, नली गली योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कौशल युवा कार्यक्रम,उद्यमी योजना आदि की समीक्षा डीएम और एसपी के साथ जिला परिषद सभागार में किया गया। विभागीय मंत्री और सचिव भी मौजूद रहे।

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का उद्घाटन के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन लगभग 1:30 अपराह्न में पहुंचे। यहां जीविका दीदियों के साथ संवाद किया गया। जीविका दीदियों में अपनी बातें माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तथा आपबीती साझा किया गया। मद्य निषेध पर संदेश दिया गया।

सम्राट अशोक भवन में माननीय मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथ वार्ता भी किया।आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल और जोनल पुलिस महानिरीक्षक भी उपस्थित रहे।

माननीय मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के द्वारा जिला परिषद सभागार में डीएम एसपी के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय विकास योजनाओं का जायजा लिया गया । तदनुसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

समीक्षा बैठक के बाद माननीय मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से लगभग 4:05 बजे अपराह्न में पटना के लिए प्रस्थान कर गए। समाधान यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के साथ कई विभाग के मंत्री और विभागीय सचिव उपस्थित रहे।

Share This Article