नहर में गिरे बाइक सवार दो युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा हाहाकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर नहर से नहर में गिरे बाइक सवार दो युवकों का शव बरामद कर लिया गया बता दें कि शनिवार की रात दो बाइक पर सवार चार युवक रात के अंधेरे के कारण नहर में गिर गए थे. जिसमें से दो लोग सुरक्षित निकल गए, लेकिन दो अन्य लोग डूब गए थे। काफी मशक्कत के बाद मृतक रिजवान अंसारी तथा निजामुद्दीन अंसारी का शव नहर से बरामद किया गया .

दोनों मृतक दरिहत थाना क्षेत्र के भूसवला गांव का निवासी था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन ने दोनों के शव के बरामदगी के लिए कोई प्रयास नहीं किया ग्रामीणों ने सामूहिकता का परिचय दिया और किसी तरह घंटों मशक्कत करने के बाद अंततः दोनों युवकों का शव बरामद किया।

बताया जाता है कि यह लोग मोकर से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे उसी दौरान हादसे के शिकार हो गए थे, दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है उधर हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

 

Share This Article