‘कहिये से लाइन में बानी…’ डांसर के साथ जाम छलकाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना शराबबंदी कानून को धत्ता बताते हुए डांस प्रोग्राम में युवक ने जाम छलकाया। किसी वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आखिरकार युवक को पकड़कर जेल भेज दिया। घटना बिहटा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। डांस प्रोग्राम में शराब का गिलास लिए एक युवक डांस करते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो बिहटा थाना क्षेत्र के किस जगह का है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वीडियो वायरल होने के बाद बिहटा पुलिस हरकत में आई और छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ शराबी युवक ने हंगामा भी किया। अपनी कार से भागने की कोशिश की। मगर उसकी कोशिश नाकाम साबित हुई। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने भाग रहे उस कार चालक को सिकंदरपुर गांव के पास पकड़ा गया। कार को भी जब्त कर थाने लाया गया। युवक की पहचान मनेर थाने के उमाशंकर सिंह के बेटे विवेक कुमार सिंह उर्फ हिटलर के रूप में हुई है।

इधर, पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने कई राज़ खोले। युवक अवैध बालू खनन में भी जुड़ा हुआ है और अवैध तरीके से बालू का कारोबार भी कराता रहा है। इस बाबत थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि जाम छलकाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो बिहटा इलाके की बताई जा रही है। वीडियो की सत्यता की जांच के बाद युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पहुंची तो युवक हंगामा करते हुए भागने लगा। इधर, जांबाजी का परिचय देते हुए पुलिस के जवानों ने भाग रहे शराबी युवक को कार के साथ पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article