NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में चोरो ने एक बार फिर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है. जहाँ चोरों ने लाखों रूपये पर हाथ साफ कर दिया है. ताजा मामला पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत एग्जीबिशन रोड का है. जहाँ चोरों ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के निजी आवास को निशाना बनाया है.
वही इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने गाँधी मैदान थाना में मामला दर्ज करवाया है. वहीं चोरी की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बताया कि डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ दस्तावेज और उनकी घड़ी चोरी की गई है। गौरव कुमार ने इस चोरी का आरोप विजय सिन्हा के पूर्व कर्मी शिवम कुमार पर लगाया है।
शिवम कुमार सीतामढ़ी के नानपुर के सामर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत में शिवम कुमार पहले नेता प्रतिपक्ष के निजी सहायक थे। लेकिन गलत आचरण के कारण उन्हें हटा दिया गया था। फिर 30 जनवरी को शिवम, विजय कुमार सिन्हा से मिलने पहुंचा। जहां उसने विजय सिन्हा से काफी आग्रह करके एग्जीबिशन रोड स्थित आवास पर रुक गया।
फिर 1 फरवरी की दोपहर मोबाइल फोन का चार्जर खरीदने के बहाने वो आवास से बाहर निकला और वापस लौट कर नहीं आया। गौरव कुमार ने बताया कि इस दौरान उसने मेरे बैग में रखा विजय कुमार सिन्हा का डेढ़ लाख रुपया नगद, दस्तावेज और मेरी घड़ी चोरी कर भाग गया। इसके बाद अगले दिन इस बात की जानकारी उन्हें मिली और उसे जब फोन किया गया तो अनाप-शनाप बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष को झूठे केस में फंसाने और मीडिया में बदनाम करने की धमकी देने लगा।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के लिपिक गौरव कुमार का आरोप है कि शिवम कुमार पहले भी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कई लोगों से उधार ले चुका है।