ऐतिहासिक गोनु बाबा धाम मंदिर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत सन्हौली पंचायत के गोनूधाम तरडीहा में स्थित ऐतिहासिक गोलू बाबा धाम मंदिर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन मेला समिति द्वारा किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोग मेले का लुफ्त उठाने पहुंचे थे। इसके पूर्व हजारों की संख्या में सुबह से ही लोगों ने गोनु बाबा धाम मंदिर में जलार्पण भी किया। माघी मेला के अवसर पर आज जहां जलाल जलार्पण के साथ ही मेले की शुरुआत हुई, पूजा आराधना हुई वही विधिवत तौर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शालिग्राम यादव एवं अन्य सहयोगी ने इस बार के मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई तरह की कार्य भी किए हैं।

आपको बताते चलें कि जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र में यही वह मंदिर है जहां भक्तजन अपनी मनोकामना के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं, विशेष कर सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति को ठीक होने के लिए यह मंदिर क्षेत्र में प्रसिद्ध है। वही माघ मेला के अवसर पर दंगल का भी आयोजन होता है जहां आसपास के गांव के साथ-साथ कई जिलों के पहलवान कुश्ती करने आते हैं। दंगल का आयोजन सोमवार से आरंभ होगा। मंदिर के पुजारी पंकजाचार्य ने बताया कि आसपास से भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं और पूजा पाठ करने के साथ-साथ मेले का भी आनंद ले रहे हैं।

Share This Article