पूरा देश एक ओर कोरोना का कहर झेल रहा है. बिहार में भी कोरोना ने कहर बरपा रखा है. हर दिन 50 हजार से ज्यादा की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. इन सब के बीच एक तरफ फिर से क्रेंद सरकार अब दोबारा स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है.सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने एक सितंबर से नवंबर के बीच कई चरणों में स्कूल शैक्षणिक संस्थानों समेत खोलने की तैयारी में जुट गई है. जिसे लेकर सरकार तैयारी में जुट गई है.
सरकार की योजना के पहले चरण में 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला जाएगा, उसके बाद 6ठीं से 9वीं के लिए स्कूलों को खोलने की योजना है. स्कूल टाइमिंग को आधा कर दिया जाएगा. अगर स्कूल में चार सेक्शन होंगे, तो एक दिन में सिर्फ दो सेक्शन में पढ़ाई होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके. कक्षाएं शिफ्ट में करवाई जाएंगी साथ ही स्कूलों को सैनिटाइज़ करने के लिए भी बीच में एक घंटे का वक्त दिया जाएगा. इसके अलावा स्कूलों को 33 फीसदी स्कूल स्टाफ और छात्रों के साथ रन किया जाएगा.
खबर के मुताबिक सरकार प्राइमरी और प्री-प्राइमरी स्तर के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलना उचित नहीं समझती. ऐसी स्थिति में ऑनलाइन कक्षाएं ही ठीक हैं. इसके बारे में अंतिम फैसला राज्यों पर छोड़ा जा सकता है. इस मामले में कई राज्यों ने अपना असेसमेंट भेज दिया है. इसके अनुसार हरियाणा केरल, बिहार, असम और लद्दाख ने अगस्त में राजस्थान, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश ने सितंबर में स्कूलों को खोलने की बात कही है.