IPS विकास वैभव को डीजी साहिबा ने गाली तो दी पर छुट्टी नहीं,सरकार के पाले मे पहुंचा IPS और डीजी साहिबा का विवाद।

Patna Desk

आईपीएस विकास वैभव और बिहार में होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर  के बीच विवाद जारी है। एक और जहां विकास वैभव ने 2 माह की छुट्टी का आवेदन दिया था वहीं अब आपको बता दें कि शोभा अहोतकर उनके छुट्टी को रद्द कर दिया है। अब यह पूरा मामला गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया है वहीं अब इस पूरे मामले पर सरकार को फैसला लेना है।

विकास वैभव ने गुरुवार को ट्विटर पर ट्वीट जारी किया था। जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा बताई थी और बताया था कि कैसे उन्हें डीजी साहिबा के द्वारा गालियां दी जाती है। वहीं अब जहां उन्होंने 60 दिनों की छुट्टी का आवेदन दिया था तो इसे रद्द कर दिया गया है।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि आईपीएस विकास वैभव ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और मां के बारे में लिखा कि मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे बड़ी डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था इसलिए मेरे मोबाइल को लाने से पहले ही मुझे मना कर दिया गया।  मैं सच में दुखी हूं सन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में अशांत है। भयानक रूप से द्रविर हूं। सब माया है ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हुँ। बिहार के जाने-माने आईपीएस अफसर विकास वैभव कई सालों से सामाजिक कार्यों में भी एक्टिव रहे हैं।

Share This Article