आरसीपी सिंह ने अपने कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया में होने वाले कार्यक्रम पर महागठबंधन पर किया कटाक्ष।

Patna Desk

 

 

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बिहार शरीफ रामचंद्रपुर इलाके में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निजी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के द्वारा 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली रैली के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बेमेल की सरकार है ना तो इनके अंदर विचार का मिलाप है और ना ही कोई कार्यक्रम का मिलाप है।

महागठबंधन के अंदर अंतरकलह बहुत है और इसी अंतरकलह को ढकने के लिए आगामी 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन किस चीज को लेकर रैली कर रहे हैं। यह बिहार की जनता जानना चाहती है। बिहार की जनता ने 2020 के चुनाव में एनडीए को जनादेश दिया था लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनादेश का अनादर करते हुए महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने राजनीतिक गलियारों में जेडीयू में जाने की फैली अफवाहों पर अंकुश लगाते हुए कहा कि मैं कभी भी जेडीयू में नहीं जाऊंगा और ना ही मेरी किसी नेता से फोन पर बात हुई है।

Share This Article