पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के लिए राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया। इस सेंटर को पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को समर्पित की। दरअसल राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र को लेकर पीएम मोदी ने सबसे पहले 10 अप्रैल, 2017 को इसकी घोषणा की थी। पीएम मोदी ने गांधीजी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर ही इसकी घोषणा की। वहीं पीएम मोदी द्वारा उद्धाटन किए गए इस केंद्र में स्थित सभागार में भावी पीढ़ियों को स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा से रूबरू कराया जाएगा।
वहीं इस कार्यकर्म के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘देश को कमजोर बनाने वाली बुराइयां भारत छोड़ें, इससे अच्छा और क्या होगा। इस सोच के साथ ही बीते 6 साल से देश में एक व्यापक भारत छोड़ो अभियान चल रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई बड़ी बातों को कहा जिसमें गरीबी- भारत छोड़ो, खुले में शौच की मजबूरी- भारत छोड़ो, पानी के दर-दर भटकने की मजबूरी- भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार की कुरीति- भारत छोड़ो जैसी बात की।
वहीं इस उद्घाटन को ऐतिहासिक दिवस पर माना जा रहा है क्योंकि राजघाट के समीप, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण अपने आप में बहुत ही प्रासंगिक है। ये केंद्र, बापू के स्वच्छाग्रह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि के रूप में माना जा रहा है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि भारत के इतिहास में 8 अगस्त का दिन बहुत ही खास है। आज के ही दिन, 1942 में गांधी जी की अगुवाई में आज़ादी के लिए एक विराट जन आंदोलन की शुरूआत हुई थी। जिसमें नारा लगा था अंग्रेजों भारत छोड़ो। उसी के तर्ज पर आज पीएम मोदी ने भारत छोड़ा का नारा लगाया हैं।