NewsPRLive- चलती ट्रेन में दंपति के ट्रॉली बैग से उच्चकों ने उड़ाए लाखों के जेवर।

Patna Desk

 

सासाराम से गया जा रहे एक दम्पति के ट्रॉली बैग से उच्चकों ने चलती ट्रेन में हीं लाखों के जेवर उड़ा लिया है। मामला गया मुगलसराय रेलखंड के डेहरी स्टेशन के समीप का है जहां सासाराम निवासी दीपक कुमार तिवारी अपने पिता सच्चिदानंद तिवारी व पत्नी रोली के साथ ट्रेन संख्या 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गया जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही ट्रेन अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनका ट्रॉली बैग फटा हुआ है। जब उन्होंने अंदर हाथ डाल कर देखा जिसमें उनके पत्नी के जेवर एक छोटे से ज्वेलरी बॉक्स में रखे हुए थे ट्रॉली बैग को एक साइड से काटकर उच्चकों ने उड़ा लिया है। पीड़ित ने बताया कि उनके साथ हुई लूट की घटना को सासाराम और डेहरी के बीच में चलती ट्रेन में बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है।

इस संबंध में उन्होंने डेहरी जीआरपी थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए स्वर्ण आभूषणों की कीमत करीब सात लाख के आसपास है। वहीं पूरे मामले पर जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि दीपक तिवारी व उनकी पत्नी तथा उनके पिता ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान सासाराम डेहरी स्टेशन के बीच उच्चकों द्वारा गहने उड़ाने का मामला सामने आया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Share This Article