बालू घाट आग लग्गी में ग्रामीणों का आरोप ठीकेदार षंडयंत्र के तहत ग्रामीणों को फसाना चाहते हैं।

Patna Desk

 

गया ज़िला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना अंतर्गत बेलवार चपरी बालू घाट पर बालू ठीकेदार और बालू बंदोबस्ती के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच हुई नोक झोंक में वाहन को आग के हवाले कर दिया गया । जिसमें एक निजी एम्बुलेंस जिसको बालू ठीकेदार उपयोग कर रहे थे। और दो बाइक एक ग्लेमर और एक 150 सीसी की बजाज की पल्सर बाइक छतिग्रस्त हो गई है। इस घटना को लेकर ठीकेदार की ओर से कहना है के धरना पर बैठे ग्रामीणों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। जिसमें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

वहीं धरने पर बैठी महिला,बुजुर्ग और बच्चों का कहना है के हमलोग इन्जोर्ड हुए है। ठीकेदार के आदमियों ने मारपीट किया है। और हमलोगों पर हमला कर दिया। हमलोग खाना बनाने की सामग्री लेकर पहुंचे थे। उसे भी आग के हवाले कर दिया और झोपड़ी में आग लगाते हुए वाहन में भी आग लगा दिया। बुजुर्ग महिलाओं का कहना है के हमलोग शांतिपूर्ण वातावरण में धरने पर बैठे थे। अचानक ठीकेदार के लोग आकर मार पीट करने लगे। और अपनी ही वाहन में आग लगा दिया। उनलोगों का कहना है के इससे पूर्व भी ठीकेदार के लोग आग लग्गी की धमकी दे चुके थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है के इस तरह की घटना ठीकेदार द्वारा कराई गई है ताके हमलोग को घटना घटाकर फंसाकर जेल भेज दें। तब फिर बालू उठाने में कोई बाधा नहीं आएगी। लोगों का कहना है के हमलोग के क्षेत्र से बालू खनन से काफी नुकसान है। खेती से लेकर पयेजल पर संकट आजाएगी। हलांकि घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर छान बिन कर रही है। बाकी पुलिस के अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना को अंजाम देने और दिलाने वाला नकाबपोश कौन है।

Share This Article