आरा सदर अस्पताल परिसर में स्थित जिला संयुक्त औषधालय में लगी आग।

Patna Desk

 

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला संयुक्त औषधालय में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसको लेकर पूरे अस्पताल परिसर में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर प्रभारी सिविल सर्जन एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी आरा सदर अस्पताल पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि जिला संयुक्त औषधालय में आग लगने से कितने की क्षति हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं इस मामले में सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. नरेश प्रसाद ने बताया कि कुछ देर पहले अस्पताल में के सुरक्षाकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सूचना मुझे दी गई के अस्पताल में स्थित जिला संयुक्त औषधालय में आग लग गई है।

सूचना पाकर मैं यहां पहुंचा। जिसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता एवं फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। लेकिन कितने की क्षति हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हम लोग इसकी जांच कर रहे हैं। जबकि दूसरी और सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ नरेश प्रसाद ने कहा कि जिला संयुक्त औषधालय के ऊपरी तल्ले में आग लगी है और उसमें इमरजेंसी लाइट और इनवर्टर रहती है। संभवत शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना लग रही है।

Share This Article