समाधान यात्रा के तहत आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार रोहतास जिले में पहुंचे इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी व जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी तथा पंचायती राज्य मंत्री मुरारी गौतम भी थे। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो किनारे भी लगाएं ।
इस दौरान उन्होंने मोकर स्थित ओबीसी छात्रावास का उद्घाटन किया साथ में छात्रावास परिसर में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नवनिर्मित तालाब का लोकार्पण भी किया साथ ही छात्राओं से बात भी बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने वायरल गर्ल सलोनी का नशा मुक्ति पर आधारित गीत भी सुना और उसकी जमकर तारीफ भी की ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेमरा गांव में लगे बिभिन्न विभागीय स्टॉल का भी निरीक्षण किया ।तथा वहां मौजूद लोगों से बात भी की हालांकि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद होने के कारण बैरिकेडिंग के बाहर से ही लोग उनसे मिले और अपनी समस्याओं को बताया जिसे सीएम ने मौजूद अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए ।
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सासाराम के समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन पहुंचा जहां उन्होंने अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की और जिले का बेहतर विकास कैसे हो सके उस पर गहन चर्चा की।
बाईट – नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार ।