NewsPRLive-बाईक दुर्घटना में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी की मौत,दूसरा जख्मी।

Patna Desk

 

 

जिले के चांद प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में एंबुलेंस पर ईएमटी के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी बताया जाता है .मृत व्यक्ति की पहचान चैनपुर प्रखंड के झरिया गांव के नागेंद्र कुमार पिता श्यामलाल राम के रूप में की गई है.वह अभी अविवाहित था.उसके मरने की सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे, उनका रो रो कर बुरा हाल था. जबकि दूसरा चांद गांव का अभिजीत कुमार उर्फ भोला यादव बताया जाता है. मामला यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में अभिजीत कुमार उर्फ भोला यादव और नागेंद्र कुमार एंबुलेंस पर ईएमटी के रूप में कार्यरत थे.रविवार को एंबुलेंस खराब हो गई .अभिजीत कुमार और नागेंद्र कुमार एंबुलेंस को मरम्मती के लिए सर्विस सेंटर मोहनिया में छोड़कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. देर रात को चांद भभुआ सड़क पर चैनपुर प्रखंड के लोदीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन से टकरा जाने की स्थिति में नागेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति चांद गांव के सरजू यादव का पुत्र अभिजीत उर्फ भोला यादव बुरी तरह से घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लाया गया जहां चिकित्सकों ने ईएमटी नागेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि अभिजीत उर्फ भोला यादव का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में किया गया इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चांद डॉ संजय कुमार ने बताया कि अभिजीत उर्फ भोला यादव और नागेंद्र कुमार स्वास्थ्य विभाग में ईएमटी के पद पर कार्यरत हैं एंबुलेंस बिगड़ गई थी. जिसे मरम्मती के लिए मोहनिया छोड़ कर लौट रहे थे. लोदीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नागेंद्र कुमार की मौत हो गई. जबकि अभिजीत उर्फ भोला यादव का इलाज किया जा रहा है .अभिजीत को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया है.उन्होंने कहा कि नागेंद्र कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए चैनपुर थाना को सुपुर्द किया गया.

Share This Article