बिहार बोर्ड मेट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 आज से शुरू हो गई है। इस बार परीक्षा में 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं,वही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने पूरे सूबे में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। भागलपुर जिले के 57 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हो रही है।जिसमें 48784 परीक्षार्थी शामिल होंगे, भागलपुर शहर के शहरी क्षेत्र में 41 केंद्र बनाए गए हैं वही नवगछिया में 9 केंद्र और कहलगांव में 7 केंद्र बनाए गए हैं, सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं साथ ही हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है साथ ही हर केंद्र पर 144 की धारा भी लगाई गई है, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।
बिहार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर सरकार जितना बेटियों को आगे बढ़ाने का कोशिस कर रही है ऐसे मे यह बिहार के लिए शुभ संकेत है कि बिहार मैट्रिक बोर्ड में इस बार लड़कों से ज्यादा लड़कियां परीक्षार्थी हैं। जबकि अन्य कई राज्यों में लड़कियां अभी भी कम परीक्षार्थी हैं ,बिहार ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ा, खासकर भागलपुर में लड़कों से ज्यादा लड़की परीक्षार्थियों की संख्या देखी गई है, यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक साबित करता हुआ दिख रहा है, इस बात को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी कहा यह हमारे जिला के लिए शुभ संकेत है और भागलपुर से यह सीख दूसरे जिलों को भी लेनी चाहिए।
मैट्रिक परीक्षा दो पाली में 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी ,14 फरवरी को गणित 15 फरवरी को विज्ञान 16 फरवरी को सामाजिक विज्ञान 17 फरवरी को अंग्रेजी 20 फरवरी को मात्रिभाषा 21 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा और 22 फरवरी को एक विषय की परीक्षाएं होंगी ।