पलक झपकी नहीं की बाइक गायब, पटना में ‘स्पेशल ट्रिक’ से मोटरसाइकिल गायब करने वालों को जान लीजिए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा हुआ है। पटना सहित आस-पास के इलाकों से पलक झपकते बाइक उड़ा ले जाने वाले गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा भी हुआ है। ये लोग बाइक उड़ाने के लिए बकायदा स्पेशल ट्रिक अपनाते थे। गिरोह के सदस्य ऑटो से चलते थे। उसके बाद सड़क किनारे और घर के सामने खड़ी बाइक को पलक झपकते गायब कर देते थे। इनके पास मास्टर की तो रहती ही थी।

फुलवारी शरीफ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बाइक चोरी के लिए सुबह निकलता था। जब लोग नींद की आगोश में होते थे, तब ये घटना को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य एक ऑटो लेकर निकलते थे। आप सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं। ऑटो पहले खड़ा होता है। उसमें से गिरोह के सदस्य निकलते हैं और बाइक को लेकर चंपत हो जाते हैं। बाइक को दियरा इलाके में बेचते थे।

बाइक चोरी के आरोप में जिन शातिरों की गिरफ्तारी हुई है उनमें मनीष सोरामपुर, जानीपुर। रवि भूषण, बलियारी थाना बिक्रम। पप्पू कुमार, खासपुर मनेर, मो राजा, कश्मीरी कोठी पटना सिटी, देवकी नंदन और प्रिंस कुमार, चिरैय। रूपेश, बख्तियारपुर और सतीश कुंअर, जफराबाद वैशाली के रहने वाले हैं। गिरोह के पास से 10 बाइक पुलिस ने बरामद किया है।

Share This Article