NEWSPR डेस्क। पटना आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाला गिरोह दानापुर में पकड़ा गया। पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास 12 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, कई अहम कागजात और 95 हजार रुपए जब्त किए गए। ये इतने शातिर थे कि फर्जी जॉइनिंग लेटर भी मुहैया करा देते थे। यही नहीं आर्मी इलाके में बुलाकर कैंडिडेट का मेडिकल भी करवा देते थे। इनके निशाने पर गांव के लोग होते थे, जो कम पढ़े-लिखे होते थे।
आपको बता दें कि समस्तीपुर के एक युवक ने आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ को इस गिरोह के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने काम करना शुरू किया तो ये गैंग पकड़ में आया। रोसड़ा के रहने वाले एक युवक को दानापुर के रवि नाम के दलाल ने झांसे में लिया। डायरेक्ट बहाली कराने की बात कही। इसके बाद दूसरा आदमी अपने आपको आर्मी का कमल बताकर शनिवार को रोसड़ा (समस्तीपुर) वाले युवक के मोबाइल पर फोन किया। डॉक्यूमेंट की मांग की।
दानापुर के थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक आर्मी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसके लिए एक टीम गठन कर दानापुर के एमएस हॉस्पिटल के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सन्नी कुमार 25 वर्ष जोकि औरंगाबाद का रहने वाला है। सतीश कुमार 28 वर्ष दानापुर का निवासी है और रंजन कुमार 30 वर्ष जो बेलछी का रहनेवाला है। भारी मात्रा में आर्मी का फर्जी जॉइनिंग लेटर जब्त किया गया। इसके अलावा कई दूसरे कागजात भी जब्त किए गए।