भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत देशरी में श्री श्री 108 बाबा देशरी नाथ महादेव मन्दिर समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्री राम कथा में वृंदावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता परम पूज्य श्री हितेंद्र कृष्ण जी महाराज ने चतुर्थ दिवस को कथा का श्रवण पान सभी भक्तो को कराया ।
साथ ही बताया राम जी का बाल्य काल हमे सिखाता है कि हमें किस प्रकार अपना बाल्य काल व्यतीत करना चाहिए साथ ही चारो भाइयों के नाम के अनुसार गुणों का वर्णन पूज्य महाराज श्री जी ने किया । संपूर्ण पंडांल राम जी की बाल लीलाओं का श्रवण करके मंत्रमुग्ध हो गए आज दोपहर 12 बजे से राम जी की सुंदर बारात ग्राम भ्रमण पर निकलेगी अध्यक्ष- अवध बिहारी साह,साकेत कुमार ,सूरज कुमार, दीपक, राम ,शिवम, सनी ,हरिराय, धनंजय, सुबोध साह, प्रकाश, प्रशांत, दिलीपसाह, हीरालाल, निरज कुमार निराला सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे