महाशिवरात्रि पर हर तरह हर-हर महादेव की गूंज है। जिला मुख्यालय समेत जिले के तमाम शिवालयों में भक्तों की भाऱी भीड़ उमड़ पड़ी है। भभुआ शहर में जहां देवी जी रोड स्थित शिवाजी चौराहा समीप शिव मंदिर, महिला थाना समीप शिवालय में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है वहीं भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय पहाड़ी के ऊपर शुकुल मड़ैया मंदिर शिवमंदिर में भी लगातार भक्त जलापर्ण करने पहुंच रहे हैं।
उधर बात करें चैनपुर, चांद, दुर्गावती, कुदरा, रामगढ़, नुवाव के शिव मंदिरों में काफी भीड़ श्रद्धालुओं की है. खासतौर मोहनिया मे महाशिवरात्रि के मौके पर शिवबारात लेकर नगर भ्रमण को निकलने वाले हैं। मोहनिया नगर के महादेव मंदिर में करीब-करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचे हैं।
महाशिवरात्रि महापर्व पर भभुआ का शहरी और ग्रामीण इलाका में हर हर महादेव से गूंज उठा है। ऐतिहासिक बाबा भोलेनाथ, मां मुंडेश्वरी प्रांगण स्थित शिव मंदिर, ऐतिहासिक श्री शुक्लेश्वर महादेव मंदिर भगवानपुर पहाड़ी के 200 फीट ऊंची पर शिव मंदिर मे श्रद्धालुओं का भारी भीड़ है, अगर बात करें भगवानपुर प्रखंड स्थित उमापुर हजरिया महादेव मंदिर में शिव भक्तों का सुबह से ही ताता लगा हुआ है बता दें कि जिले मे अहले सुबह से ही अलग अलग शिव मंदिरों में कई हजार लोगों ने अब तक जलाभिषेक कर लिया है।
किले के अलग-अलग शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है जहां अहले सुबह 3 बजे से ही बाबा को जलाभिषेक और पूजा करने दूर-दूर से हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अगर बात करें मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की तो मंदिर प्रशासन की तरफ से पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था भी की गई है।
जहां एक-एक कर सभी को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है और जलाभिषेक और पूजा करा कर बाहर निकाला जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी लगभग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। महिला और पुरुष सिपाही मंदिर के सभी द्वार पर तैनात हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के चारों तरफ पुलिस नजर बनाई हुई है।