सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 का परीक्षा का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

शनिवार को भगवानपुर प्रखंड में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय कैमूर में सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 का आयोजन किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ सुधीर वाई कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। यह प्रतियोगिता परीक्षा बिहार कौंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के त्वावधान में तीन पालियों में 10 बजे से और चार बजे तक आयोजित की गयी। जिसमें कक्षा सात, आठ और नौ के क्रमश 117, 150 और 188 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा में जिलावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र छात्राओं को दिनांक 28 फरवरी को पटना में आयोजित होनेवाले राज्य स्तर के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रतियोगिता परीक्षा में जिला स्तर पर चतुर्थ से लेकर दशम स्थान तक प्राप्त करनेवाले छात्र छात्राओं को एक हजार प्रोत्साहन राशि के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ 28 फरवरी को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय कैमूर में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ रजनेश कुमार, सहायक प्राध्यापक व राम प्रताप सिंह, सहायक प्रधयापक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन को बनाया गया था। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक व कर्मी बच्चों की सहायता करते हुए उपस्थित रहें।

Share This Article