पटना से चलकर भाया आरा होते हुए सासाराम आ रही एक पैसेंजर ट्रेन में रविवार की रात अपराधियों ने एक यात्री को गोली मारकर हत्या कर दी। रेल पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने। घटना आरा सासाराम रेल लाइन के नोखा स्टेशन के समीप की बताई जाती है। मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के घाटनडिहरा गांव निवासी मदन प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हरिनारायण राम ने बताया कि ट्रेन में घटी घटना के बाद फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा रेल पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच करते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों को फिलहाल स्पष्ट करना जल्दबाजी होगी। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं रेल पुलिस द्वारा इस मामले में कुछ भी खुलासा किया जाएगा।
वहीं इस हत्या से विचलित मृतक के परिजन भी कैमरे के सामने कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल पा रहे हैं। जिससे हत्या के पीछे साजिश का अंदेशा लगाना मुश्किल हो रहा है। जबकि 35 वर्षीय युवक की चलती ट्रेन में हत्या के बाद जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है। बता दें कि घटना उस वक्त घटी जब उक्त युवक अपने पत्नी सहित अन्य परिजनों के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ अज्ञात अपराधी युवक को गोली मारकर आराम से निकल गए।