जिला प्रशासन ने 29 लोगों के लिए की रोजगार की व्यवस्था, सौंपी गई ऑटो की चाभी

PR Desk
By PR Desk

मो. इम्तियाज खान

मुंगेर। जिला प्रशासन की ओर से 29 बेरोजगारों के बीच ऑटो का वितरण किया गया। साथ ही जिला प्रशासन कि ओर से 6 नए बस स्टैंडों का कार्यादेश भी दिया गया।


मुंगेर जिला के बेरोजगार व्यक्तियों को कमाने के लिए अब जिला से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा क्योंकि जिला प्रशासन ने अब वैसे बेरोजगारों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण पर तीन पहिया वाहन दिलवाना शुरू कर दिया है और अबतक 295 लोगों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन दिलवा चुका है।

इसी क्रम में 8 अगस्त को जिला परिवहन विभाग मुंगेर द्वारा मेला लगा कर 29 लाभार्थियों के बीच तीन पहिया वाहन का वितरण किया गया। जिसमें 24 ऑटो और 5 ई-रिक्शा शामिल है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों को सरकार की ओर से एक लाख रुपए तक का अनुदान मिलता है। इस मामले में बेरोजगारों की माने तो बिहार सरकार की ये अच्छी पहल है जिसके लिए हम जिला प्रशासन और राज्य के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते है।

Share This Article