23 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा फैलेरिया रोग को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान व बांटी गई दवाइयां।

Patna Desk

 

 

भागलपूर 23 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने फाइलेरिया हाथीपाॅव मुक्ती अभियान चलाया जिसमे चार विद्यालयों और एक महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। मारवाडी पाठशाला जिला स्कूल . सीएमएस स्कूल कहलगांव बीएससी कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित की गई ,सबौर के एनसीसी कॅडेट के अलावा स्कूल के दर्जनों बच्चे और सिविल स्टाफ भी इसमें सामील हुए।

आज टोटल 1112 बच्चों-

को दवाइयां खिलाई गई साथी साथी एनसीसी के कैडेट के द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान 23 बिहार कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंग कर्नल पिके चॅटर्जी मेजर प्रकाश जगदाळे सुभेदार लोकबहादूर सुभेदार तेजबहादुर एनसीसी ऑफिसर व स्कूल और कॉलेज के प्रिन्सिपल मौजूद थे।

Share This Article