नवगछिया बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक थानों में वेब कास्टिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने आम लोगों को संबोधित किया है. नवगछिया पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में भी वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवगछिया पुलिस जिले के कई पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी देखी है. कार्यक्रम के बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया है. इस कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा आम लोगों के लिये रक्तदान किया जाएगा. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि वे लोग 256 गांवों और नगर के सभी वार्डों में गए, उन जगहों पर मुख्यरूप से मुख्य पांच समस्या सामने आए. सभी महत्वपूर्ण पांच समस्याओं को पुलिस मुख्यालय से अवगत कराया गया है. ज्यादातर भूमि विवाद से संबंधित समस्या है. ग्राम कचहरी में सुनवाई के दौरान पुलिस की प्रतिनियुक्ति की मांग की बातों से भी मुख्यालय को अवगत कराया गया. जबकि अन्य समस्याओं से भी भी मुख्यालय को अवगत कराया गया.
सात थानों में किया गया महिला हेल्प डेक्स का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नवगछिया के कुल सात थानों में भी महिला हेल्प डेक्स का आयोजन किया गया. नवगछिया, एससीएसटी थाना, परवत्ता, खरीक, ढोलबज्जा, बिहपुर, गोपालपुर थानों में महिला हेल्प डेक्स स्थापित किया गया है, जो काम करना शुरू भी कर चुका है. एसपी ने कहा कि मुख्यालय से निर्देश आने के बाद साइबर डेक्स भी स्थापित किया जाएगा.